Android Mobile को Fast कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग जानेंगे कि अपने एंड्रॉयड मोबाइल की स्पीड को कैसे बढ़ाए  आप में से बहुत सारे लोग एंड्राइड मोबाइल  का इस्तेमाल करते होंगे तो ऐसे में कई बार हमारे एंड्राइड मोबाइल बहुत स्लो काम करता है तो ऐसे में हम उसको फास्ट कैसे करें यही चीज हम आज के  इस अपने पोस्ट में जानेंगे


तो अगर आप का भी मोबाइल बहुत स्लो चलता है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिए उसके बाद आपका मोबाइल बहुत फास्ट चलने लगेगा जैसा कि जब आपने नया एंडॉयड मोबाइल लिया था उसके जैसे ही चलना लग जाएगा


कुछ ऐसी ग़लतियाँ होती हैं जो कि ज्यादातर लोग अपने एंड्रॉयड मोबाइल में करते हैं जिसकी वजह से उनका मोबाइल स्लो हो जाता है तो उन्हीं चीजों के बारे में आज हम सभी लोग इस पोस्ट में जानेंगे तो वह आपको बस या पोस्ट पूरा पढ़ लेना है और घर आपसे तो क्यों पोस्ट पसंद आएगा तो इसको शेयर भी कर देना ताकि है जानकारी और लोगों तक ही पहुंच पाए

Android Mobile को Fast कैसे करे ?
Android Mobile को Fast कैसे करे ?  


Android Mobile को Fast कैसे करे?


यह प्रॉब्लम आप सभी लोगों के साथ भी हुई होगी कि आप अपने मोबाइल में कुछ जरूरी काम कर रहे हैं और उसी वक्त आपका मोबाइल हैंग हो जाता है उस वक्त अगर आप अगर आप अपने मोबाइल में कुछ भी करना चाहते हैं तो वह चीज काम नहीं करती है और फोन ऐसे ही रुक जाता है


 फिर उसके बाद हमें अपने मोबाइल की बैटरी को निकाल कर के दोबारा लगाना पड़ता है तब जाकर के वह काम करता है मगर आजकल के जो स्मार्ट फोन आ रहे हैं उनसे हम बैटरी को भी नहीं निकाल सकते हैं तो ऐसे में हम किस तरह से काम ले कि हमारा फोन कभी भी हैंग ना हो


तो उसके लिए कुछ सावधानियां है जो हमें वर्तनी है अगर हम इन सभी चीजों को अच्छे से फॉलो करते हैं तो हमारा मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा और नहीं किसी भी तरह की कोई दिक्कत आएगी

1. अपने मोबाइल को Factory Data Reset करें


जब आपका फोन बहुत ज्यादा ही हैंग हो जाता है तो उस वक्त  हमारे पास एक ही काम बचता है और वह होता है कि अपने मोबाइल को फैक्ट्री डाटा रिसेट करना  इसके अलावा कोई और तरीका नहीं होता है जिससे अपने हैंग मोबाइल को सही किया जा सके


अगर हमें अपने मोबाइल को फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से पहले कुछ चीजें करनी होगी जो की है हमारे मोबाइल में जितने भी नंबर से है या फिर जितने भी फोटो या फिर हमारी जरूरी फाइल हैं उनको किसी एक पेनड्राइव या अपने कंप्यूटर लैपटॉप में सेव कर लीजिए  क्योंकि,


 जब हम अपने मोबाइल को रिसेट करेंगे  उसके बाद हमारे मोबाइल का सभी डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा तो इसी वजह से हमें अपने सारे डेटा का बैकअप पहले से ही ले लेना है ताकि बाद में कोई भी दिक्कत ना हो


 और इसके साथ-साथ चीन भी लोगों को अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड नहीं मालूम होता है वह पहले ही अपने पासवर्ड को पता कर लीजिए तब ही फैक्ट्री डाटा रिसेट करिए क्योंकि कई बार होता ही है है कि जो पहले जीमेल आईडी थी वह ईमेल आईडी को हमें दोबारा डालना होता है

अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारा फोन नहीं पाता है और बाद में हमें काफी मेहनत करनी पड़ जाती है अपने मोबाइल को खोलने के लिए तो इसलिए पहले ही जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर लीजिए और उसके बाद ही अपने मोबाइल का फैक्ट्री डाटा रिसेट करिए

2. मोबाइल की Storage Full होने से 


कई लोग अपने मोबाइल में बहुत सारी फोटो रखते हैं या फिर बहुत सारे ऐसी फाइल रखते हैं या मूवी रखते हैं जिसका वह कभी-कभी ही इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल में जितनी भी ऐसी फाइल पड़ी है जो कि आपके काम की नहीं है फिर आप उसको बहुत कम ही इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले उन सभी को डिलीट कर लीजिए


क्योंकि हो तो यह है कि कई बार हमारा फोन  इसी वजह से हैंग हो जाता है क्योंकि हमने अपने मोबाइल में बहुत सारा डाटा रखा होता है इनमें से कुछ तो बिना मतलब का डाटा होता है और वह फालतू में हमारे मोबाइल के स्पेस ढेर के रखता है इसीलिए सबसे पहले इन सभी डाटा को डिलीट कर दीजिए


और उसी के साथ हमारे मोबाइल में पहले से ही कुछ एप्लीकेशन इनस्टॉल आती हैं जिनका हमें इस्तेमाल भी नहीं है तो उन सभी एप्लीकेशन को भी  साथ ही साथ डिलीट कर दीजिए ताकि हमारे मोबाइल का स्टोरेज  ज्यादा से ज्यादा खाली रह सके


अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर हमें वहां पर की स्टोरेज नाम का ऑप्शन मिलता है जिसमें से हमें अपने मोबाइल का Cache Data क्लियर कर देना है जिसकी वजह से हमारे पढ़ा फालतू का डाटा अपने आप डिलीट कर दिया जाएगा बहुत सारे से फाइल होती है जिनके बारे में हमें मालूम भी नहीं चल पाता है और वह हमारे फोन में सेव रहती है तो यह है कैसे डाटा वही होता है


तो बहुत सारे लोग इसको डिलीट ही नहीं करते हैं जिसकी वजह से हमें अपने वालों बहुत सारी दिक्कतें देखने के लिए मिल जाती है तो आप कभी भी हैंग करे तो आप एक बार अपने मोबाइल में से यह Cache Data को जरूर क्लियर करके देखिए आपका फोन पहले से बहुत ज्यादा फास्ट काम करने लगेगा

3. अपने मोबाइल Software हमेशा Update रखे 


कई बार हमारा मोबाइल इसी वजह से हैंग होता है कि हमारे मोबाइल में जो सॉफ्टवेयर चल रहा होता उसमें कोई दिक्कत आ जाती है तो हमारे मोबाइल की कंपनी उसके लिए नया सॉफ्टवेयर बना करके हमें देती है इसे हमें डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना होता है


मगर कई लोग उसको अपडेट नहीं करते हैं क्योंकि उनका कहना यह होता है कि फालतू में स्टोरेज लेगा मगर ऐसा नहीं है जब भी आपके मोबाइल के लिए कोई भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट आता है तो उसमें आप सभी को बहुत सारी नई नई चीजें देखने के लिए मिलती है


और जितनी भी दिक्कतें थी आपके मोबाइल के अंदर वह सभी को फिक्स कर दिया जाता है तो मेरा तो यही कहना है कि आप सभी  लोगों के मोबाइल में जभी भी कोई भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट आता है तो उसको अपडेट जरूर करिए इससे आपके फोन की सिक्योरिटी भी पहले से कहीं गुना अच्छी हो जाती है और आपका फोन की परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी होती है


निष्कर्ष :- 


तो मैंने आप सभी लोगों को यहां पर कुछ 3 तरीके बताएं जिनसे आप अपने मोबाइल को पहले से ज्यादा फास्ट कर सकते हैं फिर अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं अगर आप सभी लोग भी यह करना चाहते हैं तो इन तीनों चीजों को फॉलो करिए और आप सभी देखेंगे कि आपके मोबाइल की स्पीड पहले से कहीं गुना तेज हो चुकी होगी


अगर आप सभी को मेरे बताए गए इन 3 तरीके सही से समझ में नहीं आए हैं तो आप लोग मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी के कॉमेंट के जवाब  देने की पूरी कोशिश करुंगा


और अगर आप से कोई भी यह सवाल पूछता है कि मेरा एंड्राइड मोबाइल हैंग हो रहा है तो आप लोगों से हमारा यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल को फास्ट कर सके या अपने एंड्रॉयड मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकें

Read Also :-


हमारा आज  का यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *