Hang Mobile को Fast कैसे करे ? अपना मोबाइल Hang होने से कैसे बचाये ?

वैसे तो जब भी हम कोई नया स्मार्ट फोन लेते हैं तो इसमें हम बहुत सारी चीजें देख करके लेते हैं कि इसका स्टोरेज कैसा है इसकी रैम कैसी है फोन सही से चलता भी है 


या फिर नहीं कुछ इस तरह  की बहुत सारी चीजें हम देखने के बाद ही अपने स्मार्ट फोन को खरीद लेते हैं।


मगर फिर भी स्मार्ट फोन कुछ महीनों या फिर कुछ साल चलने के बाद उसको बहुत सारी दिक्कतें आने लगती हैं 


जैसे कि उसकी मेमोरी कार्ड हमेशा फुल बताने लगती है उसमें से कुछ फाइल डिलीट भी कर देते हैं तो फिर उसको कुछ दिनों के बाद वह फुल बताने लगती है 


या फिर अगर आप उसमें कोई भी एप्लीकेशन को या फिर कोई भी गेम को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो वह नहीं हो पाता है कम रैम के चलते,


अब हर कोई हेयर 7 महीने के बाद अपने फोन को चेंज नहीं कर सकता है तो ऐसे में आप अपने पुरानी फोन को ही दुखी बहुत हैंग होने लग गया है 


उसको फास्ट किस तरह से करें इस चीज को जानने के लिए आप हमारा आज के पोस्ट शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए।

mobile hang problem

मोबाइल को Hang होने से कैसे रोके ?


मोबाइल फोन हैंग होने की सबसे ज्यादा दिक्कत सबसे पहले सैमसंग के मोबाइल में आती थी मगर अब यह देखा जाता है कि ज्यादातर मोबाइल हैंग नहीं होते हैं 


मगर फिर भी कुछ लोगों के फोन जो अगर हैंग हो रहे हैं तो उसमें आपकी ही गलती है इस वजह से आपको जो फोन है वह हैंग होने लगता है।


तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसी क्या गलती कर देते हैं कि जिसकी वजह से आपका स्मार्टफोन हैंग होने लगता है और आप जो भी उस पर काम करते हैं इसीलिए अगर आपको किसी को कॉल में लाना है 


या फिर अगर आप किस को जरूरी मैसेज करना है तो उस वक्त आपको फोन हैंग हो जाता है जिसकी वजह से आपको बहुत सारी दिक्कतें आती हैं मान लीजिए से मगर आप कहीं उस सफर कर रहे हैं 


और आपको एक जरूरी कॉल या मैसेज करना है सेम आपका फोन हैंग हो जाए तो आपको कितनी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं 


तो यह सच्चे आपसे भी कुछ जरूर सीखनी चाहिए ताकि जब भी आपको फोन हैंग करे तो आप उसको कुछ इस तरह से सही कर सकते हैं जिसके बारे में मैंने आप सभी को यह सारी चीजें बताई है।

1. Unwanted Apps को Install करना :- 


यहां पर सबसे ज्यादा लोग यही गलती करते हैं कि वह अपने एंड्रॉयड मोबाइल में बहुत सही ऐसी एप्लीकेशंस को इंस्टॉल कर के रखते हैं जो कि उनके काम की भी नहीं है,


शायद आप भी ऐसा करते होंगे मैंने बहुत सारे लोगों को दिखा कि वह यही गलती करते हैं मान लीजिए कि उनको एक अच्छा सा एप्लीकेशन दे दिया 


उन्होंने उसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव कर लिया और कुछ 4 से 5 दिनों के बाद केवल उसे पिछले इस्तेमाल किया 


और फिर बाद में उस एप्लीकेशन को कभी खोल करके बार देखा तो ऐसे में मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि अगर आप कोई ऐसी एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल है 


जो कि आप उसको बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आज ही इस तरीके के एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर दीजिए।


इस तरह की एप्लीकेशन आपके मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज ले लेते हैं जिसके वजह से आपका मोबाइल हैंग होने लगता है तो अगर आप सभी इस एप्लीकेशन को तुरंत अपने मोबाइल से डिलीट करते हैं 


तो आपके मोबाइल की स्पीड पहले से भी तेज हो जाएगी आप अपने जरूरी काम को बहुत ही आसानी तरीके से कर सकते हैं।

2. Large Files को Delete करे :- 


एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल बहुत सारे लोग मूवीस को देखने के लिए भी करते हैं तो क्रॉप्सएपी भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में मूवीस को देखते हैं 


और आपका मोबाइल थोड़ा पुराना स्मार्टफोन है यानी कि 6 से 7 महीने पुराना फोन है और आपके मोबाइल में स्टोरेज की भी दिक्कत रहती है


तो आप लोग मूवीस को देखने के बाद उनको डिलीट कर सकते हैं या फिर अगर आप उन मूवीस को दोबारा देखना चाहते हैं तो आप किसी पेन ड्राइव में उस मूवी को कॉपी कर सकते हैं 


या फिर अगर आपके पास कोई Extra SD Card है तो आप उसमें अपने उन मूवीस को ट्रांसफर कर सकते हैं।


क्योंकि जब तक आप के इंटरनल स्टोरेज में जितना कम स्पेस रहेगा उतना ही अच्छे आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस रहेगी मैंने अक्सर ऐसा देखा है कि बहुत सारे लोगों ने आज कोई मूवी देखी और अगर उनके मोबाइल में चेक किया जाए तो 


वह 6 महीने के बाद भी वह मूवी ऐसे के ऐसे ही उनके मोबाइल में होती है जबकि हमें करना यह चाहिए कि जैसे कि कोई भी लार्ज फाइल है 


जैसे की मूवीस हुई या फिर कोई ऐसी फाइल जिसका स्पेस बहुत ज्यादा है तो ऐसे में हमें उनसे भी फाइल को उनके इस्तेमाल हो जाने के बाद डिलीट कर देना चाहिए 


अगर हमारे लिए वह फाइल ज्यादा जरूरी नहीं है तो अगर हमें उस फाइल की जरूरत आगे भविष्य में पड़ने वाली है तो ही अपने मोबाइल में सेव करके रखिए वरना फिर उसको डिलीट कर दीजिए।


यह भी एक मुख्य कारण होता है कि जिसकी वजह से आप सभी का फोन हैंग होने लगता है तो आप सभी इस चीज को सही करके अपने मोबाइल को फास्ट कर सकते हैं।

3. WhatsApp की फालतू फोटो और वीडियो को डाउनलोड न करे :- 


आप सभी लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरुर करते होंगे और सभी लोगों ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर बहुत सारे ग्रुप को ज्वाइन कर रखा होगा 


जहां पर रोजाना गुड मॉर्निंग या गुड नाइट वाली इमेजेस या फिर कुछ ऐसे इमेजेस लोग उन ग्रुप में रोजाना शेयर करते रहते हैं पर आप सभी उन इमेजेस को डाउनलोड कर लेते हैं भले हो आपके काम की हो या फिर नहीं हूं।


तो आप सभी इन सभी इमेजेस को डाउनलोड ही ना करें या फिर अगर डाउनलोड भी करते हैं तो बाद में अगर आप सभी को लगता है 


कि मुझे इन इन इमेजेस की जरूरत नहीं है या फिर इन वीडियोस को मुझे बाद में करेगी काम में नहीं लाना है तो आप सभी उन सारी वीडियोस को और फोटो को डिलीट कर सकते हैं।


जैसे ही ग्रुप में कोई भी फोटो या वीडियो को सेंड करता है तो तुरंत हमारे मोबाइल में अगर डाटा कनेक्शन ओपन है तो वह सभी वीडियोस अपने आप डाउनलोड हो जाती हैं 


तो ऐसे में आपके मोबाइल का डाटा और आपके मोबाइल की स्टोरेज दोनों का नुकसान होता है तो ऐसे में आप इसको बंद कर सकते हैं।


इसको बंद करने के लिए आपको आप अपने व्हाट्सएप के सेटिंग में जाना है और उसमें डाटा एंड स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करना है


उस पर क्लिक करने के बाद आप सभी को ऑटोमेटिक डाउनलोड को बंद कर देना है जिससे होगा यह की जब कोई भी अगली बार से कोई भी फोटो या वीडियो को भेजेगा आपके व्हाट्सएप नंबर पर तो 


वह ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं होगी अगर आप चाहते हैं तो ही उस फोटो या वीडियो पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे में कोई भी फालतू की फोटो है 


वीडियो डाउनलोड नहीं होगी और आपका मोबाइल हैंग नहीं होगा।

अंतिम शब्द:-


तो मैंने आप सभी को जो इन तीनों चीजों के बारे में बताया है इन चीजों को आप फॉलो करिए और देखिए आपका मोबाइल पहले से ज्यादा फास्ट चलेगा और इन चीजों को अच्छे से फोन करिए और मैं आपसे आखरी बात यह कहना चाहता हूं कि 


आप कोई भी ऐसी बिना मतलब के फाइल को अपने मोबाइल में मत रखिए जिससे कि आपका फोन के स्टोरेज फुल हो सबसे मुख्य कारण यही होता है 


कि आप बिना मतलब की फाइल को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखते हैं फिर सेव करके रखते हैं 


तो इसी वजह से आपका मोबाइल हैंग होने लगता है तो आप सभी इस फाइल को इस तरीके की फाइल को कभी भी अपना फोन में डाउनलोड मत रखिए।

Read Also :-


अगर अभी भी आपके मोबाइल में इस तरीके की बेकार फाइल है जिनको साथ कभी भी इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसको आज ही डिलीट कर दीजिए और फिर देखिए क्या परफॉर्म पहले से बहुत ही ज्यादा अच्छा चलेगा।


तुम मुझे उम्मीद है तो उसको कि आप सभी को हमारी यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर आप सभी को हमारी है जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसको अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि है जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *