Know Your RC Status | गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता कैसे करें ?

स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे आज की इस पोस्ट में आप सभी लोगों ने पिछले पोस्ट पर जाना था कि अपने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग को किस तरह से चालू कर सकते हैं और आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग एक बहुत ही अच्छी चीज जाने वाले हैं  जो चीज सीखना आप सभी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अक्सर हमें ऐसे ही जरूरत है पड़ जाती है मगर हमें इस चीज के बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम उसके बारे में अच्छे से नहीं पता लगा पाते हैं।

तो दोस्तों मैं आप पर बात कर रहा हूं गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के नाम का पता लगाने की तो आप लोग समझ नहीं सके हैं कि यह चीज जानना कितना ज्यादा जरूरी है क्योंकि हमें अक्सर ऐसे काम पड़ जाते हैं जिससे कि हमें किसी भी गाड़ी के नंबर प्लेट से उसके मालिक का नाम पता करना होता है या फिर हमें अपने गाड़ी के RC का स्टेटस जानना होता है कि  गाड़ी किसके नाम पर है कब बनवाई गई थी इस तरह की जानकारी हमें अपने आरती में लिखी हुई मिल जाती है।

तो आज मैं आप सभी को बताता हूं किस तरह कैसे हम अपने या किसी और के गाड़ी के नंबर प्लेट की सहायता से उसके मालिक का नाम पता यह सारी चीजें पता लगा सकते हैं और यह चीजें पता लगाना कोई इल्लीगल काम नहीं है तो इसको आप आसानी से पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी ज्यादा झंझट वाला काम करने की जरूरत नहीं है आप बहुत ही सनी सा देश को कर सकते हैं।

अगर आप सभी को हमारा आज के पोस्ट पसंद आता है तो दोस्तों आप सभी को एक काम जरूर करना है कि आप सभी हमारे इस पोस्ट को और लोगों तक शेयर जरूर कर देना ताकि हमारे पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच पाए।


Know your rc status

गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता कैसे करें ?

तो दोस्तों जैसे कि अभी वह भी मैंने आपसे भी को बताया कि इस चीज को पता लगाने के लिए आप सभी के पास दो तरीके हैं तो उन्हीं दोनों तरीके के बारे में मैं आपसे भी को बताऊंगा वैसे तो तरीके और भी बहुत सारे हैं मगर जो सबसे खास और सबसे आसान तरीके हैं वह यही है इंशा बहुत ही आसानी के साथ पता लगा सकते हैं

तो सबसे पहले तरीका तो यही है कि आप सभी को मैंने एक लिंक दिया हुआ है इस नीचे वाली लिंक पर क्लिक करें और आप सभी के इसको अपने मोबाइल लिया फिर कंप्यूटर दोनों से ही कर सकते हैं दोनों में ही एक ही तरीके की चीजें चालू होंगी बस थोड़ा बहुत लेआउट का अंतर रहेगा तो आप सभी यह मत सोचना कि मैंने जो स्क्रीन शॉट दिखाओ उसमें कुछ अलग दिख रहा है और आप जो अपने मोबाइल में खोल रहे हैं वह कुछ अलग दिख रहा है।

https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/

मैं नहीं है जो स्क्रीनशॉट लगा है यह अपने कंप्यूटर में से एक ही चीज करके लगाया है इस वजह से आपको थोड़ा बहुत अलग लगेगा मगर जब आपने मोबाइल में इसको चालू करेंगे तो यह भी सिम इसी तरीके से आप सभी को दिखेगा तो।


Know Your RC Status


आपको यह वाला लिंक ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आप सभी यहां पर नीचे देख सकते हैं कि किस तरह से एग्जांपल भी आप सभी को दिखाया गया क्या आपको अपना नंबर जो है वह किस तरीके से डालना है  तो आपको अपनी गाड़ी के शुरू के 6 अक्षर को पहले वाले बॉक्स में डालना है और बाकी के बचे चार अक्षर को दूसरे वाले बॉक्स में डालना है तो जिस तरीके से आपने फोटो में देखा उस तरीके से आप भी लिख दीजिए और उसके बाद आपसे भी जब इसको कर देंगे तो आपके गाड़ी की डिटेल आपको मिल जाएगी।

मगर उससे पहले ध्यान रहे जो नीचे आपको कैप्चा कोड दिया गया है उसको आप जरूर भर दीजिए इसी की वजह से आप जो है यह प्रोसेस पूरा कर पाएंगे कर आप सभी ने कैप्चा कोड गलत डाला है तो आप इस प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाएंगे तो आप उसको जरूर अच्छे से देख कर के भरिए।

तो दोस्तों यहां पर मैं आप सभी को इसका  दूसरा वाला तरीका भी बता देता हूं तो आप सभी को करना क्या है कि आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और उसका जो लिंक है वह भी मैं आप सभी को दे रखा और देख  लीजिए नीचे वाला जो मैंने लगाया है कुछ इस तरीके से आप को एप्लीकेशन लिखने के लिए मिलेगा तो आपको यही वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करना है अगर आप इसको नहीं डालते हैं तो शायद आप सभी अपने मोबाइल में गाड़ी के नंबर की सहायता से उसके मालिक का नाम पता नहीं लगा सकते हैं। 


Know Your RC Status

इसके बाद आप सभी को नो योर आरसी स्टेटस पर क्लिक करना है और उसके बाद आप सभी को अपना आरती का नंबर या फिर कहे तो अपने गाड़ी का नंबर डाल देना है और उसके बाद जो है आप बहुत ही आसानी के साथ गाड़ी के  मालिक का नाम पता लगा सकते हैं।

तो आप सभी लोगों ने अभी तक देखी कितना आसान है गाड़ी के नंबर प्लेट की सहायता से उसके मालिक का नाम पता लगाना तो यह भी नहीं पता होगी और अब आप यह तो आप सभी को एक काम करना जरूर है यह पोस्ट को शेयर कर देना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी

 पहुंच सके।

तो आप सभी को हमारे पोस्ट कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताना और अगर आप सभी लोग इसी तरीके की जानकारी और भी चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर इसी तरीके से आते रहिए और नई-नई जानकारियां कोशिश चाहिए इस पोस्ट में दोस्तों धन्यवाद और इसी तरीके से आप सभी को हमारी पोस्ट पसंद आती रहेंगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *